यूपी/उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक लड़की ने एक ऑटो चालक की बीच सड़क पर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ऑटो चालक की गलती यह थी कि उसने लड़की से किराया मांग लिया था. वारदात के बाद लड़की ने ऑटो चालक को धमकाते हुए कहा था कि जो गलत करेगा, उसे जिंदा गाड़ देगी. वह किसी के बाप से भी नहीं डरती है. इस दौरान ऑटो चालक लड़की से माफी मांगता रहा, लेकिन वह गाली गलौज करते हुए उसे पीटती रही. घटना 10 जनवरी की है…
लड़की ने इस घटना का वीडियो भी खुद बनवाया और अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया है. अब घटना के बाद ऑटो चालक ने पुलिस में शिकायत दी है. कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा. इसके जवाब में लड़की ने दोबारा वीडियो अपलोड किया है. इसमें कहा है कि जो भी गलत करेगा उसे जिंदा गाड़ दिया जाएगा. वह किसी के बाप से भी नहीं डरती. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है….