जापान/ सोमवार को जापान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए और साथ में सुनामी की चेतावनी भी दी गई
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जापान मौसम विभाग विभाग एजेंसी ने बताया की भूकंप की तीव्रता 6.9 रिएक्टर पैमाने पे नापी गई और साथ में सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है, भूकंप का केन्द्र 37 किलोमीटर (23) मिल की गहराई में था , और सुचना मिलने तक किसी हताहत होने की खबर नही है……

