izrael attack hijbullah: लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर इजराइल ने एयरस्ट्राइक किया,

अंतरराष्ट्रीय ख़बरें

izrael attack hijbullah: लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर IDF इजरायली एयरफोर्स ने एयरस्ट्राइक कर ठिकाने पर हमला किया , इजरायली फाइटर जेट के हमले से ऐसा लगा मानो सुबह हो हमले के दौरान ऐसी रोशनी जली जैसे की दिन हो , IDF ने हिजबुल्लाह के हथियार तस्करी करने वाले मार्ग को भी ध्वस्त कर दिया।

ग्लोबल डिफेंस इनसाइट ने x पर पोस्ट करते हुए कहा की आईडीएफ ने दक्षिण लेबनान के हिज्बुल्लाह क्षेत्र मेंटारगेट हवाई हमले किए है इस हमले का उद्देश्य सप्लाई लाइन और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने वाले गतिविधियों में था , आइडीएफ ने इसकी जानकारी सोमवार सुबह 13 जनवरी को दी, यह हमला ऐसे मौके में हुआ है जब इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच 60 दिनो का युद्ध विराम चल रहा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *