सत्य का सामना/ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के चोट से भारत को काफी नुकसान पहुंचा और टीम को हार का सामना करना पड़ा। बुमराह ने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की और ऑस्ट्रेलिया ने 162 रन का लक्ष्य चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। अब भारत को अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बुमराह को आराम दिया जा सकता है। अगर पूरी सीरीज नहीं, तो बुमराह सिर्फ कुछ मैच खेलते हुए दिख सकते हैं। चयनकर्ताओं की नजर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक मजबूत भारतीय टीम चुनने पर है और बुमराह इस टीम की अहम कड़ी हैं। इंग्लैंड की टीम पांच टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत आ रही है।