सत्य का सामना/बेंगलुरु : कर्नाटक से डरा देने वाली खबर सामने आई है। बेंगलुरु में एक आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस मिला है। यह चीन में फैला हुआ नया वायरस है। भारत में इस नए वायरस का यह पहला मामला है। यह खबर एक निजी अस्पताल से मिली है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यह कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद है, जब चीन मौजूदा समय में नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से जूझ रहा है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय इस मामले में आज जानकारी दे सकता है।
इधर कर्नाटक सरकार ने रविवार को चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) बीमारी के फैलने के खतरे के बारे में एक एडवाइजरी जारी की है। अडवाइजरी में क्या करें और क्या न करें की जानकारी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग कर रहा निगरानी
रिलीज में कहा गया है कि ‘फिलहाल, एचएमपीवी के फैलने को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक के साथ समन्वय में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है।’