लिंक क्लिक करके वीडियो देखे👇
राजधानी रायपुर/ सत्य का सामना/ राजधानी देवेंद्र नगर स्तिथ मोर हॉस्पिटल में फिल्म “गब्बर इस बैक” जैसा मामला सामने आया है जिसमें मृतिका के परिजनो ने हॉस्पिटल प्रबंधक पे आरोप लगाते हुए कहा है की मृतका के मृत्यु हो जाने के बाद भी स्टाफ द्वारा दवाई और राशि जमा करने को कहा गया और पूछे जाने पर यह बताया गया की मरीज अभी जिंदा है और उनका इलाज चल रहा है उसके बाद मृतका के भाई और उनके रिश्तेदारों द्वारा आने और पड़ताल करने पे पता चला की मृतका की मृत्यु सुबह 10 बजे ही हो गई थी और डॉक्टरों द्वारा उन्हें पैसों के लिए परेशान किया जा रहा था । वही देवेंद्र नगर पुलिस भी मौके पे पहुंच के मुआयना कर रही थी
गौरतलब है मृतका सुमन यादव 20 वर्षीय भनपुरी विजय नगर की निवासी थी जो की सिकलिंग की बीमारी से पीड़ित उनका इलाज कुछ दिनो से देवेंद्र नगर स्तिथ मोर हॉस्पिटल में चल रहा था।