रायपुर राजधानी/ सत्य का सामना/ कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 में दलदल सिवनी स्थित इंदिरा स्मृति गार्डन जर्जर अवस्था में है हालत इतनी दयनीय हो चुकी है क्षेत्र वासियों यहां आना मुश्किल हो गया है प्रात: काल एवं शाम को आने से अपराधिक किस्म के लोगो द्वारा यहां विभिन्न प्रकार का नशा एवं गुंडागर्दी की जाती है जिससे की क्षेत्रवासी काफी भयभीत है सौंदर्यकरण एवं सुरक्षा के अभाव से आमजन लिए बीटीआई ग्राउंड या ऑक्सिजोन निकल जात है ।
गौरतलब है की यह गार्डन 65 से 70 एकड़ में फैला हुआ है सन 2002 में तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी द्बारा इस गार्डन का शुभारंभ किया गया था । कुछ वर्ष पहले कुछ जगह पे यहां मरम्मत किया गया था, किंतु सुरक्षा और देखरेख के अभाव में अब यह उद्यान उद्यान कम अपराधियो का अड्डा बन चुका है । कबाडियो द्बारा उद्यान के सामानों को रात के अंधेरे में उड़ा लिया जाता है ।
अगर इस उद्यान को शासन की देखरेख में डेवलप किया जाए तो इससे अच्छी खासी आमदनी हो सकती है , पहले यह उद्यान वन विभाग के अधीन हुआ करता था बाद में इसे नगर निगम के सुपुर्द कर दिया गया था।