chattisgarh/ सत्य का सामना/ बस्तर में बॉलीवुड एक्ट्रेस सन्नी लियोनी के नाम से महतारी वंदन का खाता खोल दिया है जिसमे हितग्राही के नाम से प्रत्येक महीने राशि का आहरण किया जा रहा है अभी तक 10 महीने से से लगातार महतारी वंदन की राशि का उक्त खाता में भुगतान किया जा रहा है । जांच पड़ताल करने पर क्लेक्टर हरीश एस द्वारा खाते को होल्ड करवा दिया गया है ।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आवेदन ग्राम तालुर की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के नाम से पंजीकृत हुआ है । जिसमे जांच करने पर विरेंद्र जोशी नाम के व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से राशी का आहरण किया जा रहा है