रायपुर: सत्य का सामना/ रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद अब शहर वासियों को टी 20 का रोमांच देखने मिलेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी जिसमें चौथा मैच रायपुर में 1दिसंबर को खेला जाएगा सीएससीएस के पधाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है …
एक या दो दिन में तय होंगे टिकट के दाम
बता दे की रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की बैठक क्षमता 60000 के आसपास है सीएससीएस के पधाधिकारीयो का कहना है चुकी मैच होने में समय कम है इसलिए टिकिट के दाम भी जल्दी ही घोषित किए जायेंगे..