नई दिल्ली: भारतीय टीम के क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपने बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली है। सगाई की रस्म लखनऊ में किया गया। इस दौरान रिंकू सिंह समेत कई भारतीय क्रिकेटर भी पहुंचे। हालांकि, कुलदीप और वंशिका की शादी की तारीख अभी सामने नहीं आई है। वंशिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और कानपुर में एलआईसी में कार्यरत हैं। कुलदीप और वंशिका ने अपनी सगाई काफी प्राइवेट रखा। कुछ खास मेहमानों के अलावा सगाई समारोह में परिवार के सिर्फ करीबी सदस्य ही शामिल हुए।
बता दें कि कुलदीप यादव और वंशिका बचपन के दोस्त हैं। बचपन की ये दोस्ती धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और अब ये इन दोनों शादी करने का फैसला लिया है। इससे पहले कुलदीप ने कभी भी अपने पर्सनल लाइफ और वंशिका के बारे में कुछ भी नहीं बताया था। हालांकि, वंशिका से सगाई के बाद फैंस उन्हें नई पारी की खूब बधाई दे रहे हैं।

फिरकी स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत से खेलते हुए अब तक 113 वनडे मैचों में 181 विकेट हासिल किए हैं जबकि उन्होंने टी20 प्रारूप में भारत के लिए कुल 40 मैच अब तक खेले हैं जिसमें उन्होंने 69 विकेट हासिल किए हैं। कुलदीप ने अपने करियर में अब तक कुल 175 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 215 विकेट लिए हैं।