बेंगलुरु/कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की दर्दनाक घटना में एक छात्र की मौत हो गई. मृतक की पहचान शिव लिंगा स्वामी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से यादगिर जिले का रहने वाला था और वर्तमान में अपने परिवार के साथ येलहंका में रह रहा था. शिव लिंगा स्वामी ने हाल ही में 10वीं कक्षा पास की थी और आगे की पढ़ाई के लिए पीयूसी (PUC) में दाखिले की योजना बना रहा था….
रविवार को वह घर से यह कहकर निकला था कि वह स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) लेने जा रहा है. लेकिन इसके बजाय वह सीधे चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच गया, जहां स्टेडियम के बाहर उमड़ी भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में शिव लिंगा बुरी तरह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं…..