पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने अब सिर्फ दो विकल्प बचे हैं. पहला यह कि वह पाकिस्तान की राजनीति को फिलहाल अलविदा करहकर चुपचाप लंदन चले जाएं या दूसरा यह कि वह पाकिस्तान में रहकर आर्मी एक्ट के तहत बनाए गए केस का सामना करने के लिए तैयार रहें.
दूसरे विकल्प का चयन करने पर उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. इन दोनों विकल्पों की पेशकश इमरान खान को शहबाज शरीफ सरकार ने की है. फिलहाल इमरान अपनी पार्टी के करीबी नेताओं के साथ बैठक कर इन विकल्पों पर सलाह-मशविरा कर रहे हैं…