Ram Gopal Varma: ‘मौत जैसी चुप्पी छाई हुई है…,’ द केरल स्टोरी के जरिए राम गोपाल वर्मा का बॉलीवुड पर निशाना
राम गोपाल वर्मा ने सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का समर्थन किया है। साथ ही इसकी तारीफ करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साधते नजर आए हैं। राम गोपाल वर्मा, सुदीप्तो सेन की मूवी ‘द केरल स्टोरी’ का समर्थन करते नजर आए हैं। वहीं, इसके पक्ष में बात करते हुए निर्देशक ने बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल खड़ा कर दिया है। साथ ही तंज कस एक बार फिर चर्चाओं का विषय बन गए हैं।
बॉलीवुड पर कटाक्ष
राम गोपाल वर्मा की मानें तो ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को आईना दिखाने का काम किया है। निर्देशक ने फिल्म को लेकर कई ट्वीट किए हैं, जिसमें से पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘हम दूसरों से और खुद से झूठ बोलने में इतने सहज हैं कि जब कोई हमें सच दिखाता है तो हम हैरान हो जाते हैं। द केरल स्टोरी पर बॉलीवुड की मौत जैसी खामोशी को यह बयां करता है।’