दलदल सिवनी: सत्य का सामना/कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के अंतर्गत आने वाले इंदिरा स्मृति गार्डन में आज “कका अभी जिंदा है” छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्माता, निर्देशक,ओर अभिनेता पहुंचे ।
वही फिल्म के निर्माता मनोज खरे ने बताया की फिल्म में एक सामाजिक संदेश दिया गया है फिल्म में एक किसान की समाज और देश के प्रति क्या भूमिका होती है वही इस फिल्म में दिखाया गया है …वही अभिनेता विक्रम राज ने gud मार्निंग ग्रुप के सदस्यों को गार्डन की सफाई के लिए सराहना किया है उन्होंने कहा की अगर सब भारतीय अपने अपने जवाबदारियों को समझ जायेंगे तो हमे किसी की जरूरत नही.. है..
कार्यक्रम में भवानी जी, राजेंद्र,विश्वकर्मा ,वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, व्यास अशोक वर्मा, ब्यास विश्वकर्मा,सोहन लाल सर्वा, ,, मो साहू, ओंकार साहू, प्रमोद वर्मा,विनोद वर्मा, शंभू नाथ पठारीMundra ji,नंदू साहू,सेवा राम धीवर, दिनेश पाल,वर्मा जी, धनाऊ धीवर, आशा राम पटेल, कुलदीप टिकरिहा,ध्रुवजी, रामस्वरूप सेन,गोपी वर्मा,बेगजी, आर्मो जी, मार्कण्डेयजी, यादव,उर्मिला, रोशनी, दिव्या नायक आदि मौजूद थे…