मुंबई/सत्य का सामना/ गदर 1 और गदर 2 , अपने के निर्देशक अनिल शर्मा ने अपनी नई फिल्म “वनवास”का पहला पोस्टर आज जारी किया यह फिल्म क्रिसमस के मौके पे 20 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म के निर्माता और निर्देशक की ज़िम्मेदारी खुद अनिल शर्मा ने ही निभाई है ।
फिल्म में नाना पाटेकर, खुशबू सुंदर, उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव एवं सिमरत कौर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे…