राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उत्कल बंधु एवं समस्त प्रदेश वासियों को दी नुवाखाई पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं ।
श्री साय ने कहा कि नई फसल के आगमन का यह उत्सव नई खुशियों और समृद्धि का संदेश लेके आया है। मां अन्नपूर्णा से यही प्रार्थना है कि सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि का वास हो ….