रायपुर/सत्य का सामना/ संकल्प नवरात्रि रास गरबा उत्सव समिति द्वारा बीटीआई ग्राउंड में “डांडिया बिट्स 2024 ” गरबा का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम 3 से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा कार्यक्रम में प्रत्येक दिन विजेताओं को हीरे की अंगूठी और विभिन्न प्रकार के पुरस्कार दिए जा रहे है । छत्तीसगढ़ प्रदेश में यह “डांडिया बिट्स” रायपुर बीटीआई ग्राउंड में अयोजित किया जाता है जहा पूरे प्रदेश के कोने कोने से गरबा प्रेमी यहां पहुंचते है कार्यक्रम प्रमुख भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री संजय श्रीवास्तव है वही संयोजिका अनीता खंडेलवाल, संगीता मिश्रा, पुष्पा जैन एवं सुनिला अग्रवाल है । प्रिंट मीडिया पार्टनर नवभारत प्रेस इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर iBC 24 पोर्टल पार्टनर लल्लूराम.com , समाचार web. एवं सत्य का सामना.com है
इवेंट को मैनेज अमर सिंह एवं रिंकू भाकरे द्वारा किया गया है . कार्यक्रम का संचालन मिलिंद गौतम द्वारा किया जा रहा है