IPL 2025 : लखनऊ सुपर जाइटंस से ही खेलना चाहते है केएल राहुल, लेकिन टीम प्रबंधन और मालिक गोयनका के बीच संशय बरकरार..

खेल जगत

आईपीएल2025: के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल का अगला सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में रहकर ही खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने हाल ही में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की थी और उन्हें रिटेन किए जाने को लेकर अपनी मंशा व्यक्त की है। हालांकि, एलएसजी के बॉस ने उन्हें रिटेन किए जाने को लेकर ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया है। टीम इंडिया के पूर्व उप कप्तान राहुल अब टी20 प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। राहुल ने एलएसजी को पहले दो आईपीएल सीजन (2022 और 2023) में प्ले-ऑफ में पहुंचाया, लेकिन इसमें उनके योगदान से ज्यादा गौतम गंभीर की मेंटरशिप को कारण माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि 2024 में गंभीर के मेंटर से हटते ही लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी।

 

एलएसजी में घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले आईपीएल संचालन परिषद के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘हां, राहुल कोलकाता आए और आरपीजी हेड ऑफिस में संजीव गोयनका से मिले। उन्होंने डॉ. गोयनका से साफ कह दिया है कि वह रिटेन किया जाना चाहते हैं। हालांकि, बीसीसीआई जब तक रिटेंशन नीति नहीं लेकर आता, तब तक एलएसजी प्रबंधन अपनी योजना नहीं बनाना या बताना चाहेगा।

 

सूत्र ने कहा, ‘राहुल खुद को रिटेन कराना चाहते हैं, लेकिन जब तक यह नहीं पता कि कितनों को रिटेन किया जाना है और नया पर्स क्या है तब तक वे किसी को रिटेन नहीं कर सकते।’ इस मुलाकात को लेकर एलएसजी प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है। पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार के बाद राहुल की गोयनका के साथ तीखी बातचीत काफी वायरल हुई थी। ऐसा लग रहा था मानो गोयनका राहुल की बैटिंग स्टाइल और रणनीति से प्रभावित नहीं थे। हालांकि, बाद में दोनों को साथ में हंसी मजाक करते हुए भी देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *