Share Market Today /सत्य का सामना/शेयर बाजार के दोनों सूचकांक आज सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट से आए मिले-जुले संकेतों ने शेयर बाजार पर असर डाला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 11 अंक और निफ्टी 5 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार में जारी सीमित कारोबार का असर भारतीय करेंसी पर भी पड़ा है।(मंगलवार) को शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला है। प्री-ओपन सेशन में बाजार में हल्की बढ़त के साथ कारोबार करने की संभावना थी, लेकिन मार्केट खुलते ही दोनों सूचकांक सपाट कारोबार करने लगे।
वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों की वजह से शेयर बाजार पर सीमित दायरे में पहुंच गया।
सेंसेक्स 11.28 अंक या 0.01 प्रतिशत ऊपर 81,709.39 पर और निफ्टी 5.40 अंक या 0.02 प्रतिशत ऊपर 25,016.00 पर था।