बलौदाबाजार/सत्य का सामना/ बलौदाबाजार भाटापारा जिले के अंतर्गत ग्राम चमारी में जमीन सीमांकन के विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है । मामला चमारी गांव का है जिसमे दिनाक 25/6/24 को जमीन का सीमांकन था जिसे पटवारी और उनके कर्मियो द्वारा मापन का कार्य किया जा रहा था तभी चंद्रहास और उनके साथियों द्वारा देवप्रसाद धृतलहरे से विवाद हुआ जिसने प्रार्थी देवप्रसाद धृतलहरे एवं उनकी पत्नी गांव की पंच गौतम बाई घृतलहरे पे आरोपी चंद्रहास डोंडे, बंशी डोंडे, चंद्रहास डोंडे एवम उनके गुंडों द्वारा जमीन सीमांकन के नाम पे लाठी एवम डंडों द्वारा घातक हमला किया गया जिसके देवप्रसाद के सर पर गंभीर चोट एवं उनकी पत्नी के शरीर में जोरदार हमला किया गया जिससे उन्हें उपचार के लिए रायपुर लाया गया है । खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 294 ,506,323 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ….