राजधानी रायपुर/मामला चेरीखेड़ी में स्तिथ जमीन का है यहां पे प्रदीप बोहरे ,चारूर बुझ त्रिवेदी ,सुधीर जसानी की जमीन है इस जमीन में अचानक कुछ दिनो से सरपंच एवं लोकनाथ साहू द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है ऐसा तीनों आवेदकों का आरोप है ।मौके में जब जाके इन्होंने देखा तो 5 से 10 फिट जमीन को खोदा जा चुका है और इनके द्वारा पुलिस में रिर्पोट करवाए जाने पे एक हाईवा और दो ट्रक को जब्त किया गया है खुदाई करने से करीब 15000 फिट जमीन में तालाब नुमा गड्ढा हो गया है ….