राजधानी रायपुर/ मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन की शुरुवात हो चुकी है कल प्रदेश भर से आए सभी फरयादियो की सुनवाई सीएम श्री विष्णुदेव साय में की ।
एक बुजुर्ग जिन्हे सुनने में दिक्कत हो रही थी उन्हे सीएम श्री साय ने तुरंत ही जांच के आदेश दिए जांच करने के बाद उन्हें श्रवण यंत्र दिए गए उनका एक बार परीक्षण किया गया जांच के बाद उन्होंने कहा कि मशीन लगने के बाद उन्हें सब कुछ ठीक ठाक सुनाई दे रहा है …..