रायपुर राजधानी/ सत्य का सामना/ रायपुर राजधानी स्थित टिकरापारा विदेशी मदिरा दुकान में ओवररेट का खेल चल रहा है । गोवा, जम्मू, शोले, ट्वेंटी ट्वेंटी क्वार्टर पर सरकारी रेट से अधिक दस दस रुपए अतिरिक्त लिया जा रहा है एक स्थानीय निवासी ने बताया की भीड़ होने पे अतिरिक्त राशी लिया जाता है एवं विरोध करने पे गुर्गों द्वारा धमकी दी जाती है । सुपरवाइजर दिनेश भक्त को कॉल करने पर फोन का बंद होना और उपस्थित कर्मचारियों से पूछने पर छुट्टी होना बताया गया…..
प्रतिदिन प्रशासन को लगा रहे चूना
गौरतलब है की शासन द्वारा अभी प्रदेश के सभी शराब दुकानों में सेल्समैन और सुपरवाइज की तनख्वाह में इजाफा किया गया है उसके बावजूद भी सरकारी रेट से अतिरिक्त राशि ली जाती है जिससे ये अतिरिक्त राशि कर्मचारियों के जेब में जाता है । अब कितनी कार्यवाही शासन द्वारा होती है यह तो आने वाला वक्त बताएगा…..