मुंबई/सत्य का सामना/सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जिस शादी पर हजारों तरह की बातें हो रही थीं, आखिरकार बड़ों के आर्शीवाद के बीच ये शादी संपन्न हो गई है. शादी के दिन सोनाक्षी और जहीर ने बताया कि कैसे ठीक 23 जून के दिन ही ठीक 7 साल पहले ये जोड़ी एक-दूसरे के प्यार में पड़ी थी. सोनाक्षी और जहीर ने एक प्राइवेट सेरेमनी में कोर्ट मैरेज की है. इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें डाली हैं. जब से सोनाक्षी की शादी की खबरें थीं, हर किसी को इंतजार था कि आखिर वो अपनी शादी के दिन किस डिजाइनर का ड्रेस पहनने वाली हैं? क्या सोनाक्षी भी लाइट कलर वाला लहंगा पहनेंगी या भारतीय दुल्हनों की तरह ‘लाल जोड़ा’ पहनेंगी? लेकिन सोनाक्षी ने अपनी शादी पर एक बेहद खास साड़ी को चुना है.
अपनी शादी पर सोनाक्षी आइवरी कलर की बेहस सुंदर साड़ी में नजर आई हैं. सोनाक्षी इस खास मौके पर मिनिमल ज्वेलरी और खूबसूरत साड़ी में बेहद कम मेकअप में नजर आईं. न्यूज के जानकारी के अनुसार सोनाक्षी ने अपनी शादी पर किसी महंगे डिजाइनर की साड़ी चुनने के बजाए अपनी मां पूनम की खूबसूरत विंटेज साड़ी में नजर आई हैं. आइवरी रंग की इस खूबसूरत साड़ी को सोनाक्षी ने बेहद कम ज्वेलरी के साथ पूरा किया. सोनाक्षी ने इस मौके पर गहने भी अपनी मां के ही गहने पहने. एक्ट्रेस ने गले में चॉकर हार, कानों में स्टड पहने थे. वहीं वह हाथों में गोल्डन कलर के कंगन पहने नजर आईं. अपने इस सिंपल से लुक को एक्ट्रेस ने स्लीक हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया. मेकअप के नाम पर इस मौके पर सोनाक्षी हल्के शेड की पिंक लिपस्टिक में नजर
[Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding Post: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने कोर्ट मैरिज कर ली है, जिसके बाद दोनों ने शादी का ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. वहीं इस खास दिन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस पर फैंस औऱ सेलेब्स प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले एक्ट्रेस के पिता और दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी बेटी और दामाद को मीडिया से बात करते हुए अपना आशीर्वाद दिया