नमो नमो मोर्चा की कार्यसमिति बैठक कल संपन्न हुई , लोकसभा चुनाव ओर विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा…

राजनीति लोकसभा चुनाव 2024

राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/नमो नमो मोर्चा प्रदेश की एकदिवसीय कार्यसमिति बैठक कल प्रदेश अध्यक्ष हेमलाल साहू के बोरिया स्थित निवास कार्यालय में संपन्न हुई । कार्यसमिति बैठक में लोकसभा चुनाव एवम आगामी कार्यक्रम हेतु चर्चा किया गया ।

 


पीएम मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर जाके बताना उन्हे जानकारी देना रायपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री बृजमोहन अग्रवाल के लिए जनसंपर्क अभियान के तहत डोर टू डोर जाके प्रचार करना यही बैठक का मूल उद्देध्य था …
जिला अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि पीएम मोदी जी अनेक कल्याण कारी योजनाओं से जनता को लाभ मिला है चाहे वो आयुष्मान भारत योजना हो जिसमें 56 करोड़ लोगो को लाभ पहुंचा है पीएम आवास योजना हो जिसमें 4 करोड़ से अधिक गरीबी को आवास मिला है उज्जवला योजना हो जिसमें 10 करोड़ से अधिक माताओं बहनों को गैस सिलेंडर मिला है, मुद्रा योजना में 48 करोड़ लाभार्थियों को ऋण मिला है स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ है,किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार 12 करोड़ किसानों को सालाना 6000 रुपए मोदी सरकार de रही है ।

बैठक में अध्यक्ष हेमलाल साहू राजेंद्र विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष डा सेन, रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू महामंत्रीप्र््र्र्् उपाध्यक्ष देवांगन जी महामंत्ररीसुबूत्रो हालदार,जिला उपाध्यक्ष टिकेंद्र साहू , जिला मंत्री नरेंद्र रचदानी, मंडल अद्यस्क्ष रवि रचदानी,महामंत्री दुर्गेश राव , मनोज साहा समेत सैकड़ो नमो नमो मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *