नमो नमो मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्य्क्ष हेमलाल साहू ने कहा है की मोदी जी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व के नेता है विश्व के शक्तिशाली देश अमेरिका ने बाहे खोल कर मोदी जी स्वागत किया है 15 बार स्टेडिंग ओवेशन ओर 80 बार तालियां यह बताती है कि ..मोदी की को आज पूरा विश्व आशा ओर उम्मीदों के साथ देख रहा है । वेनेजुएला के पीएम ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए मोदी जी पैर छुए यह दर्शाता है कि पूरा विश्व उनको आशा और विश्वास के साथ देख रहा है । यूक्रेन रूस युद्व में भी राष्ट्रपति जेलेन्सकी ने कहा कि पीएम मोदी जी ही .. इस युद्ध को विराम लगाने में हमारी मदद कर सकते है । UAE दुबई प्रमुख ने मोदी जी भारत के सम्मान के लिए मंदिर निर्माण की अनुमति दी है चारो ओर आज विश्व मोदी जी गुणगान गाये जा रहे है आज भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है इससे गौरव भरा समय एक भारतीय के लिए ओर क्या होगी ..

यह हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली सब का सम्मान करना जानते हैं देश को आगे बढ़ाने में माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी भारत सरकार का महत्वपूर्ण योगदान है आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है सभी भारतीयों को गर्व होना चाहिए कि ऐसे प्रधानमंत्री जो भारत को मिला है जो सबके हितो में काम करने वाले है सबके बारे में सोचने वाले हैं जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आगमन की कोटि कोटि बधाई एवं ह्र्दय से धन्यवाद …
