राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/पिछले दस वर्षो से जनता की सेवा मे लगे हुए जनसेवा के क्षेत्र मे इनका बहुत बड़ा नाम शामिल है चाहें कोरोना काल हो ये उसके पहले से लगातार गरीब जनता की सेवा करना ही इनका उद्देश्य रहा है प्रतिदिन लोगो को रक्तदान की मदद क करते हैं कई गरीब लोगो को ट्राय साईकिल, कान मशीन,व्हील चेयर, वोकर, कृत्रिम पैर, गरीब कन्याओ के विवाह मे भी सम्पूर्ण योगदान रहा है जिसके चलते इन्हे छतीसगढ़ ही नहीं बाकी अन्य प्रदेशो के अलावा दुबई तक इनका सम्मान हुआ है आज गरीब लोगो के सहायक के रूप मे तरुण शर्मा जी का नाम इनसे बात करके इन्होने हमारे पोर्टल को बताया की जीवन भर जनता की सेवा करना ही इनका अंतिम लक्ष्य हैं ..
