रायपुर: सत्य का सामना/माना, टेमरी, अमलीडीह में जनसंपर्क करते हुए बीजेपी रायपुर ग्रामीण प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने कहा है की पिछले 10 वर्षो से रायपुर ग्रामीण विधानसभा की जनता हलाकान ओर परेशान है सड़के गड्डे से सीसीभरी पड़ी है ..नालियों की निकासी नहीं होने से पूरा गंदा पानी सड़को में आता है तरह तरह की बीमारी से यहां की जनता ग्रस्त हो चुकी है…
..वही ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम कोचियों द्वारा दारू बेचने से युवा और बुजुर्ग को दारू मिल जाती है जिससे की सारा माहौल खराब हो रहा है ..दूसरी ओर सट्टा खिलवाने से ..पूरा युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है …उन्होंने माना,टेमरी, अमलीडीह लालपुर, में सभी को यह संकल्प दिलाया इस बार कमल फुल में बटन दबाकर आशीर्वाद दे …