सत्य का सामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल को 100 दिन हो चुके हैं. इन 100 दिनों में मोदी सरकार 3.0 ने आर्थिक, सामाजिक, औद्योगिक क्षेत्र में विकास के कई काम किए हैं. कई ऐतिहासिक फैसलें लिए हैं, जिनका सीधे तौर पर 140 करोड़ जनता से सरोकार है. इस दौरान उन्होंने बताया कि तीसरे कार्यकाल में मोदी सरकार की ताकत 3 गुना ज्यादा बढ़ गई है. इसलिए हमें जनता को 3 गुना ज्यादा रिजल्ट भी देना होगा.
3 संकल्पों को पूरा करना हमारा लक्ष्य
प्रदेश अध्यक्ष हेमलाल साहू ने कहा, “तीसरी बार सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने तीन नए सख्त नियम रेखांकित किए. पहला- ऊंचे लक्ष्य. दूसरा-उम्दा प्रदर्शन और तीसरा- अच्छा प्रभाव. इसी के तहत हमारी सरकार तीन संकल्पों को पूरा करने में जुटी है. ये तीन संकल्प हैं- भारत को आत्मनिर्भर बनाना. भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाना. भारत को विश्वगुरु के रूप में