सत्य का सामना/रायपुर दक्षिण का केन्द्रीय कार्यालय कैलाशपूरी तत्पर में आरंभ हुआ .इस अवसर पर दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्त्ता, पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए .. रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन भईया ने एक एक बार फिर चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा है की लगातार 35 वर्षो से यहां को जनता ने मुझे आशीर्वाद दीया है और मुझे पुरी आशा और विश्वास है कि यह प्यार मुझे इस बार भी मिलेगा वही उन्होंने कहा है इस बार बस बृजमोहन को नही जिताना है पुरे छत्तीसगढ में कमल का फुल खिलना चाहिए तभी खुशहाली और समृद्धि आएगी उन्होंने कहा की अभी दीवाली त्योहार है मां लक्ष्मी किसमे विराजमान होती है कमल फूल में विराजहोती है यहां राज्य में कमल खिला दो पूरे राज्य में खुशहाली रहेगी …