वन परिक्षेत्र अटल नगर रायपुर में शासन के पैसे का दुरूपयोग हो रहा है–हेमलाल साहू नमो नमो मोर्चा अध्य्क्ष

छत्तीसगढ़ रायपुर

आदरणीय वन मंडल अधिकारी जी रायपुर हरिहर छत्तीसगढ़ योजना कैंपर मत मिलाकर राशि 1 करोड़ 25 लाख का दुरुपयोग किया गया है  पदार्पण क्षेत्र में अवैध कब्जा हो रहा है खराडी नवागांव वन परिक्षेत्र अटल नगर नया रायपुर आपके सहयोग से हमारे प्रयास से पर्यावरण को ध्यान रखते हुए संपूर्ण क्षेत्र को किसी अलग पर बचा रखना है राकेश शुक्लाद्वारा  कमलेश साहू  ओर राम साहू के नाम का  26 माह का यहां से राशि  चार्ज किया  गया है जबकि 1 दिन भी कार्य में नहीं आए हैं 12500000  करोड़  राशि का यह लोग बुरी तरह से अपने निजी कार्य में उपयोग किया गया है आपसे निवेदन है इस उम्र में तत्काल कार्रवाई किए जाने की कृपा कीजिएगा जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *