जांजगीर सक्ति: सत्य का सामना/सीएम भुपेश बघेल ने सक्ति जिले के तीनो विधानसभा के नामांकन के बाद यह घोषणा करते हुए कहा है की चुनाव के बाद सरकार बनते ही कर्ज माफी की जाएगी… उन्होंने कहा की किसानों को कर्ज माफी का किसी ने ध्यान नहीं दिया … हमारी सरकार ने आते ही ध्यान दिया कर्ज माफी की ..वो यहां सक्ति जिले के तीनो विधानसभा के .. नामांकन में आए थे..वही विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरा इस चंद्रपुर विधानसभा के प्रत्याशी रामकुमार यादव और जैजैपुर विधानसभा के प्रत्याशी बालेश्वर साहू ने भी अपना नामांकन भरा..
