अफगानिस्तान ने रचा इतिहास.. क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को हराया.. गुरुबाज, रहमत की शानदार फिफ्टी,,वही गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

खेल जगत

चेन्नई: सत्य का सामना/पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच टास जीत के पाक ने पहले बेटिंग का फैसला किया पाक की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाया आजम ने 92गेंद पे 74 रन की पारी खेली जिसने उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया और शफीक ने 58 रन बनाए ..वही शादाब और इफ्तिकार अहमद ने 40 40 रन बनाके पाक की पारी को 282 तक पहुंचाया..
नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वही नवीन उल हक ने 2विकेट लिि।

अफगानिस्तान जब लक्ष्य का पूरा करने आई तो उसकी शुरुवात बहुत ही शानदार रही दोनो ने मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई और पाक को मैच से बहुत दूर कर दिया .गुरबाज में आउट होने से पहले शानदार 65 रन बनाए जिसमें 9 चौके और एक गगनचुबी छक्का शामिल था .. ज़दरान ने आउट होने से पहले 87 रन की पारी खेली और उसके बाद कैटन शाहिदी ओर रहमत शाह ने मिलकर अफगान को विश्व कप में phli bar Pak ko हराकर इतिहास रच दिया..

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *