क्या लोकतंत्र में फ़िल्म का डायलॉग बोलना मना है क्या किसी की जान इतनी सस्ती है कि एक फ़िल्म के डायलॉग में हत्या की जाए भिलाई के खुर्सीपार में गदर 2 के डायलॉग बोलने में हत्या

क्राइम छत्तीसगढ़

भिलाई , सत्य का सामना/घटना भिलाई खुर्सीपार की है जहाँ आईटीआई मैदान की जहा पे मलकीत सिंह उर्फ वीरू ओर ओम कुमार जाट दोनो पार्टी कर रहे थे उसे पास ही कुछ युवक वहा पे अड्डेबाजी कर रहे थे कुछ देर बाद मलकित ने अपने फोन पर गदर 2 चालू कर दिया जिसमें सनी देओल का बेटा कहता है कि -अब मेरा बाप आएगा सबकी व्हाट लगा देगा जोर से वह फर यही डायलाग दोहराता है उसके बाद उसके पीछे खड़े युवक कहता है रुक दो मिनट में आ रहा हु उसके बाद वह मलकित पे टूट पड़ते है और बडे बेरहमी से उसे मारते है और उसके दोस्त ओम ओर चाकू अड़ा के कहते है कि थाना जाएगा तो गला काट देंगे..

 


पुलिस ने आरोपी तसव्वुर खान, फ़ैज़ल खान,तरुण निषाद,शुभम लहरे ओर एक नाबालिग के खिलाफ आईपीसी धारा 302, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *