राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ कैबिनेट मंत्री रायपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री बृजमोहन अग्रवाल ने धरसीवां विधानसभा क्षैत्र के अंतर्गत आमासिवनी, दोंदेकला , दोंदेखुर्द, बंगोली, कुर्रा में किया धूआधार जनसंपर्क हर चौक चौराहे में उनका फुल मालाओं से उनका स्थानीय ग्रामवासियों उनका जोरदार स्वागत किया ।
उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता के लिए दिन रात कार्य कर रही है जिन गरीबों के मकान नही है उन्हे पीएम आवास योजना के तहत मकान बना के दिया जा रहा है , महता
महिलाओं
के खाते में महतारी वंदन में 1000 खाते में आ रहे है किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत खाते में सालाना एकमुश्त राशि मिल रही है पीएम मोदी जी की सरकार देश के 140 करोड़ जनता के लिए कार्य कर रही है उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम पूर्व धरसीवा विधायक देवजी भाई पटेल सहित सैकड़ो हजारों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए …..