भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने पहले सूर्य मिशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है 2 सितम्बर को सुबह 11 .50 को आदित्यL 1की लांचिंग की जाएगी सोमवार को ISRO ने सोशल मीडिया और ट्विटर पर यह जानकारी दी सुर्य का अध्य्यन करने वाला यह पहला अंतरिक्ष मिशन होगा ।
अंतरिक्ष यान को सूर्य पृथ्वी के लगेज बिंदु के चारों ओर एक प्रभामंडल के एक कक्ष में भेजा जाएगा जो पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दुर हैं । इसका लाभ यह होगा कि ग्रहण काल मे भी सूर्य के देख सकते है..इससे वास्तविक समय मे सौरमंडल ओर ग्रहो के प्रभाव को समझने मिलेगा