सत्य का सामना/अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर किसी तबाही से कम नहीं है। फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, ऐसा लग रहा है कि यह 8 साल बाद आमिर खान के ‘दंगल’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के महारिकॉर्ड को तोड़ देगी। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन-ड्रामा की कमाई चौंकाने वाली है। इसने 4 दिनों के एक्सटेंडेड फर्स्ट वीकेंड में ही 800 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही ‘स्त्री 2’ और ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बिसात डगमगाने लगी है, क्योंकि ‘पुष्पा 2’ अगले दो-तीन दिनों में इन दोनों की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ सकती है।
देश में 632 करोड़ और विदेशों में 168 करोड़ की कमाई
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की इस फिल्म ने चार दिनों में भारत में जहां 529 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, वहीं ग्रॉस कलेक्शन 632.50 करोड़ रुपये है। जबकि विदेशों में इसने गुरुवार से रविवार तक 168 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।