अहंकारी हो गया था इसलिए अच्छी फिल्में नही मिली -रवि किशन अभिनेता ,सांसद

देश

रव‍ि क‍िशन ने खुलासा क‍िया है क‍ि भोजपुरी फ‍िल्‍मों से म‍िले स्‍टारडम के कारण वह अहंकारी हो गए थे। इस कारण वह अजीब-अजीब ड‍िमांड करने लगे थे। इस कारण उन्‍हें बहुत नुकसान भी हुआ। ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’ जैसी बेहतरीन फ‍िल्‍म उनके हाथ से ऐसी ही नाजायज और अजीब ड‍िमांड के कारण न‍िकल गई।

Ravi Kishan ने यह खुलासा टीवी शो ‘आप की अदालत’ में किया। उनसे पूछा गया कि क्या उनके अहंकारी और घमंडी होने की अफवाहें सच हैं। रवि किशन ने अपने जवाब में कहा, ‘मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुरियों पे सोता था। मुझे ऐसा लगता था कि मैं एक्‍टर हूं और ये सब बहुत जरूरी है। लोग जब आपको अल पचिनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्‍में दिखाने लगते हैं, और बोलते हैं के ये एक्टर्स ऐसा करते थे, तुम भी करो… मुझे गॉडफादर फिल्‍म 500 बार दिखा दिया, और मैं ठहरा देसी नस्ल का कलाकार। खैर, मैंने ये सब नाटक किए थे क्‍योंकि इससे महौल बनता है। मुझे लगता था के मैं दूध से नहा के जाऊंगा तो ये चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है।’

रवि किशन ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि एक समय ऐसा भी आया जब उनकी नाजायज मांगों का उनपर उल्टा असर हुआ। वह कहते हैं, ‘Gangs of Wasseypur फिल्म में हमें लिया नहीं, क्योंकि वो बोले कि कौन लाएगा 25 लीटर दूध रोज, और कौन नहलाएगा, इससे अच्‍छा इसे फिल्‍म में अच्छा लेते ही नहीं हैं। मेरा नुकसान भी हुआ। फिर ये सब छोड़ दिए।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *