राजधानी रायपुर / सत्य का सामना / भारत एक क़ृषि प्रधान देश है केंद्र और राज्य सरकार की अनेक योजनाएं रहती है गांव के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है और उतना ही महत्त्व गावं के मुखिया यानि सरपंच का होता है ये कहते है की अगर गांव अच्छा है तो शहर भी अच्छा होता है..
छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकाय, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत के चुनाव सम्पन्न हो चुके है और उसके परिणाम भी आ गए है…..
ग्राम तामासिवनी विकासखंड अभनपुर से सरपंच निर्वाचित हुए श्याम साहू ने सत्य का सामना वेब. कॉम न्यूज़ से बात करते हुए बताया की गांव की मुलभुत सुविधाओं का ग्राम वासियो को लाभ दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे, साथ ही नल नल योजना और पीएम आवास योजना के तहत सभी हितग्राहियो को के लिए कार्य करेंगे…