पीएम नरेंद्र मोदी जी ने उन माताओं ओर बहनो का अभिनंदन किया है जिन्होंने ” जहा झुग्गी वहाँ मकान” स्किम के तहत उन्हें पक्के घर मिले है और उन्होंने पीएम मोदी जी को खत लिखकर आभार व्यक्त किया है वही मोदी जी ने खत पढ़कर कहा कि:-
दिल्ली के कालकाजी की उन माताओं और बहनों के पत्रों को पाकर अभिभूत हूं, जिन्हें ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ स्कीम के तहत पक्के घर मिले हैं। विदेश मंत्री Dr S. Jaishankar जी जब वहां गए तो महिलाओं ने ये पत्र उन्हें सौंपे, जिनमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है। वे बताती हैं कि कैसे इस स्कीम के जरिए उनका वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है और पूरे परिवार का जीवन आसान बना है। पत्रों के लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार! हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए यूं ही प्रतिबद्ध होकर काम करती रहेगी।