आज का सेवा कार्य भारतीय जनता पार्टी तेलीबंधा मंडल के पूर्व महामंत्री श्री दलविंदर सिंह बेदी का हमारे पास मेसेज आया की उनके परिचित व्यक्ति है जिनका ओपन हार्ट सर्जरी होने वाला है पेसेंट हैदराबाद मे एडमिट है जिनके लिए B निगेटिव 3 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी फिर हमने हमारी टीम के सदस्य श्रीमती भारती मोदी दीदी से सम्पर्क किया उन्होंने इस केस मे अपनी पूरी मेहनत की और अटेंडर से सम्पर्क किये और उन्होंने बताये की अटेंडर इतने परेशान थे की बोले हम रायपुर से हैदराबाद डोनर ले जाएंगे क्युकी पेशेंट रायपुर से है उनको काफी फेक काल भी आये, उन्होंने बात करी पेशेंट से ओपन हार्ट का ऑपरेशन होना था, वो फोन मे रोने लगे उनके पास, सोचिये वो आदमी कितनी तकलीफ मे होगा, मै यही कहना चाहूंगा की आज सोशल मीडिया बहुत आगे है आप यदि दूसरे शहर मेडिकल के लिए जा रहे है तो प्लीज वहा के ब्लड वालंटियर का लिक् पहले से पता कर ले ब्लड लगना या ना लगना ये बाद की बात् है इससे आपका टाइम भी बचेगा, परेशान् भी नहीं होगे और
फ़्रॉड से भी बचेंगे , उनका केस तो मनोज भैया ने बंगाल मे होने के बाद भी लाइनअप कर दिया, सलूट है भैया आपको आज के इस पुनीत कार्य मे सहयोग करने के लिए श्री मनोज भैया जी और हमारी टीम की सहयोगी श्रीमती भारती दीदी और हम सभी के सहयोग से और जिन्होंने उनके के लिए रक्तदान किये ऐसे हमारे रक्तवीर श्री तुषार जैन जी, श्री मनोज गोयल जी, श्री अजय गोयल जी के प्रति बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हु जो उन्होंने अपना कीमती वक़्त निकालकर उनके लिए रक्तदान किये और उनका जीवन बचाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए सदैव तत्पर है हम सभी आपके लिए ……
