अमजद खान चाय के बहुत शौकीन थे। वो एक दिन में करीब 30 कप चाय पी जाते थे। जब उन्हें चाय टाइम पर नहीं मिलती थी तो वो परेशान हो उठते थे।
एक बार वो पृथ्वी थिएटर में नाटक का रिहर्सल कर रहे थे। उस दौरान उन्हें चाय नहीं मिली। वजह पूछने पर पता चला कि दूध खत्म हो गया। अगले दिन वो एक भैंस लेकर गए और सेट पर उसे बांध दिया। फिर चाय बनाने वाले से कहा- कुछ भी हो जाए, चाय किसी भी हाल में मुझे मिलनी ही चाहिए….