भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पूर्व सांसद सुश्री सरोज पांडेय ओर पूर्व मंत्री लता उसेंडी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है । तीन पंचवर्षीय सीएम रहे चाउर वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हुये छत्तीसगढ़ को विश्व पटल में एक ऊंचा स्थान दिलाने में पूर्व सीएम के योगदान को नही भुलाया जा सकता है वहीं शुश्री सरोज पाण्डेय सासंद ओर महापौर रह चुकि है ..उनके कार्यकाल को दुर्ग भिलाई के लोग आज भी याद करते है । शुश्री लता उसेंडी भी पुर्व में मंत्री रह चुकि है अपने कार्यकाल में उनका कार्य की शैली को आज भी याद किया जाता है ….