अमीषा पटेल और सनी देओल ने फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर लांच पर सकीना और तारा सिंह के गेटअप में पहुंचकर सबको चौंका दिया. अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त को पूरे भारत मे रिलीज़ होगी ट्रेलर में एक पिता अपने पुत्र को सरहद पार करके कैसे पाकिस्तान से भारत लाता है वहीं कहानी दिखाई गई है सनीदेओल तारा सिंह के रोल में खूब जँच रहे है वही अमिषा पटेल सकीना के किरदार को बड़ी संजीदगी से निभाते हुए दिख रही है वीडियो देखें :. 👇