गदर 2 की अभिनेत्री अमीषा पटेल 5 सितम्बर को छत्तीसगढ़ रायपुर आ रही है डीडीयू में आयोजित फ़िल्म फेस्टिवल में वो हिस्सा लेंगी । गौरतलब है कि गदर 2 अभी पूरे दुनियाभर में कमाल मचा रही है गदर की कुल वैश्विक कमाई करीब 500 करोड़ हो चुकी है आने वाले दिनों में यह फ़िल्म बहुत से रिकॉर्ड बनायेगी अमीषा पटेल ने गदर 2 में सकीना का किरदार निभाया है ।
