मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत पर पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक ने इस घटना की निंदा की है. वहीं अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का भी रिएक्शन आया है. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए महिलाओं के साथ किए गए इस सलूक पर खरी-खरी सुनाई है. एक्ट्रेस ने कहा, “एक वीडियो वायरल हुआ… जघन्य अपराध होने के 77 दिन बाद… कार्रवाई करने से पहले। तर्क? कारण? कुछ भी मायने नहीं रखता- चाहे कुछ भी हो और क्यों हो, परिस्थितियां या हालात, हम महिलाओं को किसी भी खेल में मोहरा बनने की अनुमति नहीं दे सकते. इस शर्म और गुस्से को अब एक साथ आकर सिर्फ एक चीज के लिए आवाज उठाने की जरूरत है- तुरंत न्याय मिलने के लिए.
