पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस में गुरुवार रात भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बार मेरा फ्रांस आना बहुत विशेष है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की धरती भी एक बड़े परिवर्तन का गवाह बन रही है. इसकी कमान भारत के युवाओं और बहन बेटियों के पास है. आज पूरा विश्व भारत के प्रति नई उम्मीद और नई आशा से भरा हुआ है. यह उम्मीद ठोस नतीजों में बदल रही है. इसकी एक अहम ताकत भारत का ह्यमन रिसोर्स है और यह संकल्पों से भरा हुआ है. ये भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ मजबूती से कदम बढ़ा रहा है. भारत अब समस्याओं का स्थायी समाधान कर रहा है. मैं संकल्प लेकर निकला हूं, मेरा कण-कण और पल-पल देशवासियों के लिए है..