चुनाव से पहले भुपेश बघेल सरकार ने फेरबदल करते हुए पूर्व प्रदेश अध्य्क्ष मोहन मरकाम को मंत्रिमंडल में एक अहम जिम्मेदारी देने वाले है अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग स्कुली शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम ने अपना इस्तीफा दिया और ओर सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है मरकाम को 1 दिन पहले प्रदेश की की पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था आलाकमान ने उन्हे दूसरी जिम्मेदार के लिए आगाह कर रखा था ।
रमन सिंह ने तंज कसा सीएम बोले अपना घर देखे
पूर्वमुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसते हुई कहा है कि 100 दिन का मुख्यमंत्री बनाकर झुन्जुना पकड़ा दिया गया है बनाना था पहले ही बनाना था चुनाव से ठीक 3 महीना पहले क्यो ?
इस बार सीएम बघेल ने कहा जिसके खुद के घर काँच के होते है वो दूसरे के घर मे पत्थर नही फेकते उनके पार्टी के जो बड़े लीडर है उनकी हालत अभी क्या है स्वयं देख ले बृजमोहन अग्रवाल प्रेमप्रकाश पांडेय अजय चंद्राकर आज हाशिये में चले गए है ।
राहुल गांधी से हुई थी फोन पे बात
सूत्रो द्वारा बताया जा रहा है की प्रदेश अध्य्क्ष के हटाने से पहले मोहन मरकाम की राहुल गांधी से फोन पे चर्चा हुई थी राहुल गाँधी ने आश्वसन दिया था कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी ।