घटना आरंग थाना एरिया जिला रायपुर की एक युवती का है उस युवती के घर राजू धीवर 25 वर्ष का आना जाना लगा रहता था एक दिन नवम्बर 2018 दीवाली पर्व के दौरान किशोरी के माता पिता कुछ काम से गये हुए थे मौक़े का फायदा उठाकर राजू धीवर घर मे गुस गया जान से मारने की धमकी देकर रेप किया फिर लोक लाज के डर से किशोरी चुप रही वर्ष 2021 तक युवक किशोरी के साथ दुष्कर्म करता रहा । परेशान होकर युवती ने यह बात घर वालो को बताई उसके बाद थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाई गई ।जज ने फैसला सुनाते हुए 20 साल की सजा ओर 3000 रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया है …