म
हे, गुरु जी तुमको नमस्कार,
तुम करते हमको अमित प्यार,
हम करते तुमको नमस्कार।
तुम करते हमको अमित प्यार,
हम करते तुमको नमस्कार।
तुमने जो हमको दिया ज्ञान,
है वही बढ़ाना सदा मान
है देश धर्म की ये पुकार
हे गुरु जी तुमको नमस्कार। भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है। गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया जाता है। गुरु ज्ञान देते हैं और जीवन की सही दिशा बताते हैं। गुरु की महिमा और महत्व सभी तक पहुंचाने के लिए प्रतिवर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के तौर पर मनाते हैं।
पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। इस पर्व को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष गुरु पूर्णिमा 03 जुलाई 2023 को मनाई जा रही है। गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर प्रिय गुरुजनों का आभार व्यक्त करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। गुरु पूर्णिमा पर अपने प्रिय गुरुओं को इन खास संदेशों को भेजकर शुभकामनाएं दें।